42 सीटों पर बात
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अकेले लड़ने का एलान कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस में हलचल मच गई थी। इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि ममता बनर्जी गठबंधन की मुख्य सहयोगी है। गौरतलब है कि तृणमूल और कांग्रेस भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
कांग्रेस और तृणमूल में सीट बंटवारे का विवाद उचित महत्व न मिलने पर शुरू हुआ। मुर्शिदाबाद में ममता बनर्ती ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने साफ कहा कि उन्हें अगर उचित महत्व नहीं मिला तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद बढ़ते विवाद पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन में छोटे मोटे बयान चलते रहते हैं।