2003 में ही अलग हो चुके थे दंपति
सूत्रों का अनुमान है कि मदुरै में 14 वर्षीय लड़के के अपहरण मामले में तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सूर्या अपने पति के घर गई होगी। रंजीत कुमार के वकील हितेश गुप्ता के अनुसार दंपति 2023 में ही अलग हो चुके थे और तलाक की प्रक्रिया चल रही थी।
IAS ने घर में नहीं दी प्रवेश की अनुमति तो खा लिया जहर
पुलिस ने कहा, “रंजीत कुमार शनिवार को सूर्या के साथ अपनी तलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे। घर में अनुमति नहीं मिलने से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया और एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108 पर कॉल कर दिया।” पुलिस को तमिल में लिखी हुआ एक कथित सुसाइड नोट भी मिला लेकिन उसका विवरण देने से इनकार कर दिया।
मां ने बेटे का अपहरण का 2 करोड़ रुपये की मांगी थी फिरौती
सूर्या का अपने पति के घर से भाग जाना एक 14 वर्षीय लड़के के अपहरण से संबंधित गिरफ्तारी से बचने का प्रयास हो सकता है। इस मामले में सूर्या की संलिप्तता उसके गैंगस्टर प्रेमी, जिसे ‘हाईकोर्ट महाराजा’ के नाम से जाना जाता है, के साथ संबंध के कारण सामने आया। 11 जुलाई को बच्चे की मां के साथ वित्तीय विवाद के बाद गिरोह ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग करते हुए लड़के का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बच्चे को सफलतापूर्वक बचाया और सूर्या सहित सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सूर्या ने “हाईकोर्ट महाराजा” के साथ रहने के लिए लगभग नौ महीने पहले अपने पति को छोड़ दिया था। उसके जीवन के दुखद अंत ने अपहरण मामले की चल रही जांच में जटिलता की एक नई परत जोड़ दी है।