scriptजानिए कौन हैं IAS अनुराग वर्मा, जो 10 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ बने पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी | IAS officer Anurag Verma appointed as the new Punjab Chief Secretary | Patrika News
राष्ट्रीय

जानिए कौन हैं IAS अनुराग वर्मा, जो 10 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ बने पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी

Punjab Chief Secretary Anurag Verma: 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा पंजाब के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। इस पद के लिए कई नाम रेस में थे, लेकिन अंत में अनुराग वर्मा के नाम पर मुहर लगी है। अनुराग वीके जंजुआ की जगह लेंगे जो 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।
 

Jun 26, 2023 / 05:33 pm

Prabhanshu Ranjan

10 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ IAS अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी

10 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ IAS अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी

Punjab Chief Secretary Anurag Verma: पंजाब के नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी हो गया है। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा वीके जंजुआ की जगह लेंगे, जो 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी पद की रेस में और भी कई अधिकारियों का नाम शामिल था, लेकिन अंत में अनुराग वर्मा के नाम पर मुहर लगी। अनुराग वर्मा इस समय स्टेट होम सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। अब वो चीफ सेक्रेटरी के रूप में अपना काम संभालेंगे। अनुराग वर्मा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का करीबी माना जाता है। ऐसे में चीफ सेक्रेटरी के पद पर अनुराग की नियुक्ति की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी। अब आधिकारिक आदेश जारी हो चुका है।

https://twitter.com/hashtag/vandebharat24?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


10 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ अनुराग को मिली कमान

रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के 10 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़कर अनुराग वर्मा को चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। इन 10 अधिकारियों में से चार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और दो पहले ही मुख्य सचिव रह चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले सीनियर अफसरों में विनी महाजन (1987 बैच) शामिल हैं, जो 31 अक्टूबर, 2024 को सेवानिवृत्त होंगी। उनके अलावा अंजलि भावरा (1988 बैच), वीके सिंह (1990 बैच); और सीमा जैन (1991 बैच) शामिल हैं।

मुख्य सचिवों के रूप में पंजाब में तैनात अन्य अफसरों में अनिरुद्ध तिवारी (1990 बैच, 30 अप्रैल, 2027 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं), अनुराग अग्रवाल (1990 बैच), ए वेणु प्रसाद (1991 बैच, 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं), सर्वजीत सिंह हैं। इसके अलावा राजी पी श्रीवास्तव (1992 बैच) और केएपी सिन्हा (1992 बैच) के अफसर भी शामिल हैं। अनिरुद्ध तिवारी पहले ही मुख्य सचिव रह चुके थे। उन्हीं की जगह जंजुआ ने ली थी।


ias_anurag_verma.jpg


5 जुलाई 2022 को जंजुआ बने थे मुख्य सचिव

5 जुलाई 2022 को वीके जंजुआ को पंजाब का मुख्य सचिव बनाया गया था। अनिरुद्ध तिवारी को हटाने जाने के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी। इससे पहले वीके जंजुआ जेल और एडिशनल स्पेशल चीफ सेक्रेटरी इलेक्शन के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें – कौन हैं आईपीएस रवि सिन्हा, जिनके हाथों में सौंपी गई ‘रॉ’ की कमान


 

Hindi News / National News / जानिए कौन हैं IAS अनुराग वर्मा, जो 10 सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ बने पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी

ट्रेंडिंग वीडियो