scriptमैं RSS का सदस्य था हूं और अब वापस संघ में जाऊंगा, रिटायर होते ही कलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने किया ऐलान | I was a member of RSS and will now go back to the Sangh, Calcutta High Court judge announced after retirement | Patrika News
राष्ट्रीय

मैं RSS का सदस्य था हूं और अब वापस संघ में जाऊंगा, रिटायर होते ही कलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने किया ऐलान

West Bengal: कलकत्ता हाईकोर्ट के जज चित्त रंजन दास उड़ीसा हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ट्रांसफर पर आए थे और यहीं से सोमवार को रिटायर हो गए।

कोलकाताMay 21, 2024 / 04:37 pm

Prashant Tiwari

कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस चित्त रंजन दास सोमवार को अपने पद से रिटायर हुए। इस दौरान उन्होंने अपने विदाई समारोह में एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर वहां मौजदू लोग चौंक गए। अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य थे, हैं और अब संघ के लिए काम करने को तैयार हैं। अगर आरएसएस उन्हें कोई जिम्मेदारी देती है तो वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करेंगे।
I was a member of RSS and now I will go back to Sangh, Calcutta High Court judge announced as soon as he retires
उड़ीसा हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट आए थे जस्टिस दास

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के जज चित्त रंजन दास उड़ीसा हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ट्रांसफर पर आए थे और यहीं से सोमवार को रिटायर हो गए। उनके विदाई समारोह के दौरान हाईकोर्ट के सभी जज और बार मेंबर्स भी मौजूद थे।
I was a member of RSS and now I will go back to Sangh, Calcutta High Court judge announced as soon as he retires
मेरे ऊपर RSS का बहुत एहसान

जस्टिस दास ने आगे कहा कि संगठन का मुझ पर बहुत एहसान है… मैं बचपन से लेकर जवान होने तक वहां रहा हूं। ‘मैंने साहसी, ईमानदार होना और दूसरों के प्रति समान का नजरिया रखना तथा देशभक्ति की भावना और काम को लेकर प्रतिबद्धता के बारे में संघ से ही सीखा है। अपने काम की वजह से करीब 37 साल तक संगठन से दूरी बनाकर रखी। मैंने कभी भी संगठन की सदस्यता का इस्तेमाल अपने करियर में उन्नति के लिए नहीं किया क्योंकि यह इसके सिद्धांतों के खिलाफ है। 
संगठन में वापस जाने के लिए तैयार

जस्टिस दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ लोगों को भले ही अच्छा न लगे, मुझे यहां स्वीकार करना होगा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य था और हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस अगर उन्हें किसी भी मदद या किसी ऐसे काम के लिए बुलाता है जो वह कर सकते हैं तो वह ‘संगठन में वापस जाने के लिए तैयार हैं।’
‘जिंदगी में किसी के साथ गलत नहीं किया’
जस्टिस दास ने कहा कि उन्होंने सभी के साथ समान व्यवहार किया। चाहे वह कोई अमीर शख्स हो, चाहे वह कम्युनिस्ट हो, या भाजपा, कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस से हो। मैं किसी के लिए या किसी राजनीतिक दर्शन या तंत्र के लिए कोई पूर्वाग्रह नहीं रखता। चूंकि मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए मुझमें यह कहने का साहस है कि मैं संगठन से जुड़ा हूं क्योंकि यह भी गलत नहीं है। 

Hindi News / National News / मैं RSS का सदस्य था हूं और अब वापस संघ में जाऊंगा, रिटायर होते ही कलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो