राष्ट्रीय

मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती…’ देवी मां काली विवाद पर महुआ मोइत्रा का ट्वीट- दर्ज कर लो FIR, अदालत में मिलूंगी

देवी मां काली पर दिए गए बयान पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल के कई शहरों में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करके कहा मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती।

Jul 07, 2022 / 09:25 am

Abhishek Kumar Tripathi

I don’t want to live in India like this, Mahua Moitra’s tweet on Goddess Maa Kali controversy, Register FIR, I will meet in court

एक निजी चैनल में कार्यक्रम के दौरान देवी मां काली पर दिए गए बयान ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ा दिया है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ उनके विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल के कई शहरों में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही तुरंत उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा इस विवाद को लेकर पीछे हटने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके कारण भाजपा व अन्य हिंदू संगठन उनका विरोध कर रहे हैं।
इसी बीच TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट करते हुए अपने विरोधियों को चुनौती दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती जहां हिंदू धर्म के बारे में भाजपा का एकात्मक पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण प्रबल हो और सभी धर्म के आस-पास घूमते रहें। मैं मरते दम तक अपने बयान पर कायम रहूंगी। अपनी एफआईआर दर्ज कराते रहें। देश की हर अदालत में मिलेंगे।

पूजा में भगवान को चढ़ाई जाती है व्हिस्की

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में काली मूवी को लेकर जारी विवाद पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से सवाल किया गया, जिसके जबाब में उन्होंने कहा कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप सिक्किम और भूटान जाएंगे तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए काली मां एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी हैं। देवी मां के कई रूप हैं।

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने ट्वीट की विवादित फोटो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अभी विवादित फोटो ट्वीट की है, जिसमें भगवान शंकर के रूप में लड़का और एक देवी के रूप में लड़की धूम्रपान करती हुई दिखाई दे रही है।

Hindi News / National News / मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती…’ देवी मां काली विवाद पर महुआ मोइत्रा का ट्वीट- दर्ज कर लो FIR, अदालत में मिलूंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.