बता दें कि शनिवार शाम को पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले देश के कुछ बड़े पत्रकारों और पूर्व जजों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि चुनाव के दौरान आपके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक सार्वजनिक रुप से बहस होनी चाहिए। मैंने तुरंत उस पत्र को जवाब दिया और कहा कि मैं बहस करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि मैं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के लिए तैयार हूं लेकिन वह मेरे साथ बहस नहीं करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मेरी प्रधानमंंत्री मोदी के साथ बहस होती है तो वह ये से सवाल जरुर पूछेंगे-