scriptमैं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के तैयार लेकिन वो… राहुल गांधी ने बताया अगर PM के साथ हुई बहस तो वह कौन से सवाल पूछेंगे? | I am ready to debate with Narendra Modi anytime, but Narendra Modi will not debate with me | Patrika News
राष्ट्रीय

मैं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के तैयार लेकिन वो… राहुल गांधी ने बताया अगर PM के साथ हुई बहस तो वह कौन से सवाल पूछेंगे?

Rahul Gandhi: शनिवार शाम को पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया।

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 09:49 pm

Prashant Tiwari

कांंग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहले तो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से पीएम को बहस करने की चुनौती दी। साथ ही यह भी बताया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी और उनके बीच बहस होती है तो वह प्रधानमंत्री से कौन-कौन से सवाल पूछेंगे।
स्वस्थय लोकतंत्र में बहस जरूरी
बता दें कि शनिवार शाम को पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले देश के कुछ बड़े पत्रकारों और पूर्व जजों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि चुनाव के दौरान आपके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक सार्वजनिक रुप से बहस होनी चाहिए। मैंने तुरंत उस पत्र को जवाब दिया और कहा कि मैं बहस करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि मैं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के लिए तैयार हूं लेकिन वह मेरे साथ बहस नहीं करेंगे।
पीएम के साथ होगी डिबेट तो कौन-कौन से सवाल पूछेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मेरी प्रधानमंंत्री मोदी के साथ बहस होती है तो वह ये से सवाल जरुर पूछेंगे-
1. आपका अडानी से क्या रिश्ता है?

2. आप इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर ‘चंदे का धंधा’ क्यों चला रहे हैं?

3. आप किसानों के खिलाफ काले कानून क्यों लेकर लाए?

4. कोरोना में जब लोग मर रहे थे, आपने थाली बजाने के लिए क्यों कहा?
5. आपने शी जिनपिंग को झूले पर झुलाया, तो उसकी सेना ने हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा कैसे कर लिया?

6. आप अग्निवीर योजना क्यों लेकर आए?

ये भी पढ़ें: PM मोदी का दावा- चारों खाने चित हुआ इंडी गठबंधन, ‘धाकड़’ सरकार के चलते पाकिस्तान भीख मांगने के लिए मजबूर

Hindi News / National News / मैं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के तैयार लेकिन वो… राहुल गांधी ने बताया अगर PM के साथ हुई बहस तो वह कौन से सवाल पूछेंगे?

ट्रेंडिंग वीडियो