scriptBike Blast VIDEO: Royal Enfield बनी आग का गोला, बुझाने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, कई फीट दूर जा गिरे लोग, 10 बुरी तरह झुलसे | Hyderabad Royal Enfield Bike Blast VIDEO: Royal Enfield bike caught fire in Hyderabad, 10 injured in the blast, people jumped several feet in the air | Patrika News
राष्ट्रीय

Bike Blast VIDEO: Royal Enfield बनी आग का गोला, बुझाने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, कई फीट दूर जा गिरे लोग, 10 बुरी तरह झुलसे

Terrifying VIDEO:हैदराबाद में एनफील्ड बुलेट बाइक में लगी आग की भयावह घटना कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।

नई दिल्लीMay 13, 2024 / 06:06 pm

स्वतंत्र मिश्र

Hyderabad Bullet blast

Hyderabad Bullet Blast terrifying Video: हैदराबाद में एक बाइक में विस्फोट होने से लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार की दोपहर मुगलपुरा के बीबी बाजार रोड पर घटी। बीच सड़क पर बाइक में विस्फोट होने से एक पुलिस कांस्टेबल समेत 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह बताया जा रहा है कि एक शख्स रॉयल एनफील्ड बाइक चला रहा था। बीबी बाजार (Bike blast in Biwi Bazar in Hyderabad) पहुंचते ही अचानक उसकी बाइक में आग लग गई। सवार ने बाइक से कूदकर खुद की जान बचा ली। हालांकि, घटना के समय इलाके में मौजूद लोग बचाव के लिए आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।

बाइक में लगी आग बुझाते के क्रम में हुआ जोरदार धमाका

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के पास पुलिस कांस्टेबल समेत दस से ज्यादा लोग जमा थे और पाइप से बाइक पर पानी डाल रहे थे। एक शख्स को बोरी का इस्तेमाल कर बाइक पर रखकर आग बुझाने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में बाइक से निकलती भीषण आग की लपटें देखी जा सकती हैं। कुछ देर से जल रही बाइक में अचानक विस्फोट हो गया और बाइक के आसपास खड़े लोग आग की चपेट में आ गए और जान बचाकर भागने लगे।

जोरदार धमाके में हवा में उछल गए लोग

इस वीडियो में लोगों को अपने कपड़ों और शरीर में आग लगी हुई और वे खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखे जा सकते हैं। विस्फोट इतना तीव्र था कि कुछ लोग हवा में उछल गए और जहां विस्फोट हुआ, वहां से कुछ फीट की दूरी पर जा गिरे। इस घटना में दस से अधिक लोग झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए प्रिंसेस एसरा अस्पताल ले जाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Hindi News / National News / Bike Blast VIDEO: Royal Enfield बनी आग का गोला, बुझाने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, कई फीट दूर जा गिरे लोग, 10 बुरी तरह झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो