राष्ट्रीय

सिकंदराबाद में स्कूटी शो रूम में भीषण आग, 8 जिंदा जले, कई अस्पताल में भर्ती

Hyderabad: तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में भीषण आग लगने से 7 लोगों की जान चली गई। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
 

Sep 13, 2022 / 08:32 am

Mahima Pandey

Hyderabad: Electric bike showroom gutted at Secunderabad, 7 dead

इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबरों के बाद अब इसके एक शोरूम में ही आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। सिकंदराबाद के मोंडा मार्केट इलाके में सोमवार रात इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में भीषण आग लग गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि आग में दो महिलाओं सहित अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए पास के गांधी और यशोदा अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है। इस घटना से जुड़ी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, हैदराबाद के नॉर्थ जोन के डीसीपी ने जानकारी दी है कि इस आग की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

वहीं, अधिकारियों को अंदेशा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। पार्किंग एरिया, शोरूम और बेसमेंट में खड़े वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। होटल के कर्मचारियों और मेहमानों ने आग और धुएं को निकलते देखा और दमकल विभाग को सूचित किया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इमारत की खिड़कियों से ही बाहर निकलने लगे तो कुछ कूदने लगे। कई लोग अंदर घुटन से भी मरे हैं।

इस इमारत में केवल एक ही प्रवेश द्वार होने के कारण कुछ लोग इसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है। दमकलकर्मियों ने सीढ़ी का इस्तेमाल कर ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को बचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की इमारतों से लोगों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

दिहाड़ी मजदूर के घर में लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

https://twitter.com/hashtag/Secunderabadfireaccident?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
घटना के तुरंत बाद तेलंगाना के मत्स्य पालन और छायांकन राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और कुछ पीड़ितों ने कथित तौर पर जलती हुई इमारत से कूदने की कोशिश की थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Hindi News / National News / सिकंदराबाद में स्कूटी शो रूम में भीषण आग, 8 जिंदा जले, कई अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.