कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मायके से दहेज नहीं लाने पर पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स पर शौचालय साफ करने वाला तेजाब फेंक दिया। यह घटना गुरुवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके बगलागुंटे पुलिस स्टेशन की सीमा से सामने आई है। अब पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
शराब के नशे में करता था मारपीट
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने इसी साल 19 मई को 23 साल की पीड़िता से शादी की थी। बताया जाता है कि आरोपी शराबी है और काम पर कम जाता था। उसने अपनी पत्नी से पैसे की मांग की, जिससे अक्सर झगड़े होने लगे। आरोपी नियमित रूप से नशे की हालत में घर लौटता था और अपनी पत्नी को शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार बनाता था। महिला ने शिकायत में बताया कि वह अक्सर उसके बाल पकड़कर खींचता था और जान से मारने की धमकी देता था।
पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति मकान का किराया नहीं चुका पाया और किराये के पैसे को शराब में उड़ा दिया। इस कारण से उन्हें उनके आवास से बाहर निकाल दिया गया। इस बीच एक दिन झगड़े के बाद आरोपी ने उसकी पीठ और प्राइवेट पार्ट्स पर टॉयलेट साफ करने वाला एसिड डाल दिया, जिसके बाद पीड़िता को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच चल रही है।