सात वर्षों में इसमें 150 प्रतिशत का उछाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 1,539 है। इसमें 220 नए नाम जुड़े हैं। वहीं, सात वर्षों में इसमें 150 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। इसमें फैमिली बिजनेस, स्टार्टअप संस्थापक, प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर, फिल्म स्टार और एंजेल इन्वेस्टर आदि का नाम शामिल है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पिछले साल देश को हर पांचवें दिन एक नया अरबपति मिला। बीते वर्ष भारत में अरबपतियों की संख्या में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके कारण अरबपतियों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है। चीन में अरबपति कारोबारियों की संख्या में 25 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
क्या बोले संस्थापक और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद
हुरुन इंडिया के संस्थापक और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत ‘वेल्थ क्रिएशन के ओलंपिक’ में लगातार गोल्ड अर्जित कर रहा है। इस लिस्ट में मौजूद 70 प्रतिशत लोगों की कुल वेल्थ 1.5 ट्रिलियन डॉलर है, जो कि देश की जीडीपी का एक-तिहाई हिस्सा है। साथ ही कहा कि इस लिस्ट में आने वाले नए अरबपतियों में से 64 प्रतिशत अपने बल पर अरबपति बने हैं।एईएल ने किया नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स का ऐलान
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की ओर से गुरुवार को पहले पब्लिक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) का ऐलान किया गया है। कंपनी की योजना इसके जरिए 800 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना है। इस ऑफर के तहत 80,00,000 सुरक्षित, लिस्टेड और रिडीमेबल एनसीडी पेश किए जाएंगे। इनकी फेस वैल्यू 1,000 रुपये प्रति एनसीडी होगी। इस इश्यू का बेस साइज 400 करोड़ रुपये का है। साथ ही इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू ऑप्शन दिया गया है। इसके कारण इस इश्यू का कुल आकार 800 करोड़ रुपये है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने बताया कि यह इश्यू 4 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा। इस इश्यू को जल्दी बंद करने और समय अवधि आगे बढ़ाने का भी विकल्प रखा गया है। एनसीडी में आवेदक को न्यूनतम 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद 1,000 के गुणज में निवेश कर सकते हैं। इस एनसीडी पर 9.90 प्रतिवर्ष का ब्याज दिया जाएगा और इनकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।