भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन 12 जनवरी 2023 को सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 300 रुपये की तेजी के साथ 63,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। शुक्रवार को सोना 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमतों में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार को चांदी जहां 73,800 रुपये किलो था, वहीं, आज एक किलो चांदी की कीमत 74, 100 रुपये पर पहुंच गया है।
सोने के दाम में 300 रुपये का उछाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को जब मार्केट खुला तो सोने के दाम में 3दद रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शुक्रवार को 10 ग्राम सोना जहां 63, 600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं आज 300 रुपये बढ़कर 63,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।74 हजार के पार चांदी
सोने के दाम में बढ़ोत्तरी के बीच चांदी की कीमत भी इजाफा हुआ है। शनिवार को एक किलो चांदी की कीमत 74, 100 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं, शुक्रवार को चांदी 73,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 73,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस है ।मिस्ड कॉल से जाने सोने-चांदी का रेट
बता दें कि आप पेट्रोल-डीजल की तरह ही सोने-चांदी का रेट आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।