क्या हैं कीमतें:
गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकट 20 जनवरी 2022 से काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं। गणतंत्र दिवस परेड की टिकच 500 रुपये से 50 रुपये के बीच में उपलब्ध हैं। आप अपना टिकट खरीद सकते हैं।
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड में होंगी 25 झांकियां, ले.जनरल विजय कुमार संभालेंगे परेड की कमांड
यहां से लें टिकट:गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकट आपको इन जगहों से मिलेगी।
– सेना भवन (गेट नंबर 2)
-शास्त्री भवन काउंटर (गेट 3 के पास)
-जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
-प्रगति मैदान (गेट 1)
-संसद भवन स्वागत कार्यालय- संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर से
-नॉर्थ ब्लॉक राउंडअबाउट
टिकट काउंटर की टाइमिंग का खयाल रखें:
ये सभी टिकट काउंटर सुबह 10:00 बजे से खुल जाते हैं और दोपहर 12:30 बजे तक खुले रहते हैं। वहीं 2:00 से लेकर शाम शाम 4:30 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं 23 जनवरी से 25 जनवरी 2022 के बीच शास्त्री भवन, जामनगर हाउस, जंतर मंतर और सेना भवन शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।
टिकट के लिए आईडी जरूरी:
इस बात का खास खयाल रखें अगर आपको टिकट खरीदना है तो इसके लिए आपको अपने साथ कोई भारत सरकार द्वारा जारी की गई वैलिड पहचान पत्र रखना होगा जैसे, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अन्य। इसके अलावा आपको कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र भी दिखाना होगा। टिकट केवल उन नागरिकों को दिए जाएंगे जो पूर्ण टीकाकरण प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं। टिकट केवल उन्हीं को जारी किए जाएंगे जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईडी प्रदान करेंगे।