निक्की यादव हत्याकांड काफी हद तक श्रद्धा हत्याकांड से मेल खाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के पुलिस निक्की यादव हत्याकांड की जांच श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर कर रही ह। उसी तरह फॉरेंसिक जांच के आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं, जैसे श्रद्धा हत्याकांड में जुटाए गए थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच DCP सतीश कुमार ने बताया कि “आरोपी साहिल गहलोत को हम कल गिरफ्तार किए थे और आज हम उसका 5 दिन का रिमांड लेकर आए हैं। पूछताछ जारी है, जिस रूट को वह उस दिन गया था उस रूट की जांच के लिए हमारी कई टीम लगी हुई है।”
निक्की यादव हत्याकांड का आरोपी हत्यारा साहिल गलहोत ने 9 फरवरी को सुबह पहले अपनी प्रेमिका निक्की का मर्डर किया और उसके बाद कार में लाश लेकर 40 किलोमीटर तक घुमाते हुए अपने गांव मित्राऊं पहुंचा। जहां उसने बंद पड़े ढावे की फ्रिज में शव को छुपा दिया। इसके बाद उसने अपने घरवालों के कहने पर उसी शाम को दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है।
दिल्ली में श्रद्धा जैसा कांड! झगड़े के बाद गर्लफ्रेंड को गला घोट मार डाला, फ्रिज में शव छिपाया और कुछ घंटों बाद की शादी
निक्की मर्डर केसः पांच दिनों की रिमांड में भेजा गया आरोपी साहिल, पुलिस ने जब्त की कार
निक्की यादव के पिता ने अरोपी हत्यारे को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं चाहता हूं उसको सजा ए मौत मिलनी चाहिए। एक महीने पहले ही निक्की घर आई थी। हमारी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, मैं चाहता हूं उसको (आरोपी) सरकार सजा ए मौत दे।”