हुगली लोकसभा क्षेत्र के पांडुआ में तृणमूल कांग्रेस की नेता और अभिनेत्री रचना बनर्जी की आज रैली भी है। भाजपा ने यहां से लॉकेट चटर्जी को ही उम्मीदवार बनाया है। यहां से वह सांसद भी हैं। लाकेट चटर्जी ने एक बयान में कहा है कि राज्य में रोजाना विभिन्न स्थानों से बम और विस्फोटक बरामद हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सत्तारूढ़ दल को जनादेश पर कोई भरोसा नहीं है। यहां के लोग लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को करारा जवाब देंगे।