राष्ट्रीय

Honey Trap: व्हाट्सएप से दोस्ती कर ठगे 7.25 करोड़ रूपए, हनीट्रैप में ऐसे फंसा युवक

Honey Trap Case: गुजरात के अहमदाबाद से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक से हनीट्रैप के जरिए 7.25 करोड़ रुपये वसूले लेकिन उसके बाद उनमें से 1 आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में 6 करोड़ रुपये हार गया।

अहमदाबादSep 26, 2024 / 04:03 pm

Devika Chatraj

Honey Trap Case: हनी ट्रैप या हनी ट्रैपिंग एक किस्म का जाल जिसमें पारस्परिक, राजनीतिक फ्रॉड यानी दुश्मन देश की जासूसी से लेकर पैसे लूटने को अंजाम दिया जाता है। यह खूबसूरत महिलाओं के जरिए रोमांटिक या यौन संबंधों का उपयोग करके व्यक्ति को झूठे रिश्ते में फसाया जाता है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आ रहा है जिसमें एक युवक ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को हनीट्रैप में फंसने की शिकायत दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच ने उसके बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। गिरीश पहेलानी, अंकित पटेल के नाम से आरोपियों की पहचान हुई है। इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पूछताछ से पता चला की हनीट्रैप के जरिए एक युवक से 7.25 करोड़ रुपये वसूले गए।

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर युवक और उसकी महिला मित्र को ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने दोनों को धमकी दी कि वो उनके वॉट्सऐप चैट्स और फोटोग्राफ्स वायरल करके बदनाम कर देंगे। आरोपियों ने युवक से पहले 1.50 करोड़ रुपये लिए, फिर 5.25 करोड़ रुपये लिए। आरोपियों ने कुल 7.25 करोड़ रुपये वसूले। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गिरीश और अंकित को गिरफ्तार किया था। महिला आरोपी अब भी फरार है।

सट्टेबाजी का मामला दर्ज

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ACP ने बताया है कि ऑनलाइन गेमिंग वाली बात सामने आने पर 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गिरीश को मनीष और प्रवीण के पास से ऑनलाइन तीन पत्ती गेम का ऐप मिला था। गेमिंग में हारे 6 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब उस ऐप में मौजूद है। ऐप देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टेबाजी का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े: Senthil Balaji Bail: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री सेंथिल बाजाली को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Honey Trap: व्हाट्सएप से दोस्ती कर ठगे 7.25 करोड़ रूपए, हनीट्रैप में ऐसे फंसा युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.