scriptजम्मू कश्मीर की पार्टी JKDFP पर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन, घोषित किया गैरकानूनी संगठन | home ministry big action on shabbir ahmed shah's JKDFP declared unlawful organisation under uapa | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर की पार्टी JKDFP पर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन, घोषित किया गैरकानूनी संगठन

Jammu Kashmir: भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में एजेंडा चलाने वाली अलागवादी शबीर अहमद शाह की पार्टी जम्मू एंड कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (JKDFP) को UAPA के तहत केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है।

Oct 05, 2023 / 09:46 pm

Paritosh Shahi

as11.jpg

Jammu and Kashmir Democratic Freedom Party: भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाली अलगाववादी शब्बीर शाह की जम्मू एंड कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (JKDFP) पर गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया। UAPA के तहत होम मिनिस्ट्री ने JKDFP को पांच साल के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है। कश्मीर के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने वाला JKDFP के प्रमुख शब्बीर शाह फिलहाल जेल में बंद हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1709951057756053775?ref_src=twsrc%5Etfw


न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) 1967 की धारा 3(1) के तहत JKDFP को गैरकानूनी संगठन करार दिया है। सरकार ने इसके पीछे कारण यह दिया है कि JKDFP भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। बता दें कि 1998 में इस पार्टी का गठन अलगाववादी नेता शबीर अहमद शाह ने किया था। इस पार्टी का एकमात्र मकसद कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह देना, उन्हें हथियार मुहैया करना और वहां के युवाओं में देश के प्रति नफरत भरना रहा है।

Hindi News / National News / जम्मू कश्मीर की पार्टी JKDFP पर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन, घोषित किया गैरकानूनी संगठन

ट्रेंडिंग वीडियो