राष्ट्रीय

गृहमंत्रालय ने IPS अफसर पर लगाया 5 साल का बैन, जानें क्या है पूरा मामला?

Home Ministry: गृह मंत्रालय ने IPS अफसर अभिषेक जोरवाल को पांच साल के लिये केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति और किसी भी विदेशी कार्यभार के लिए बैन कर दिया है।

Aug 18, 2023 / 08:02 pm

Prashant Tiwari

 

गृह मंत्रालय ने आज दोपहर एक बड़ा फैसला लेते हुए 2011 बैच हरियाणा कैडर के IPS अफसर अभिषेक जोरवाल को पांच साल के लिये केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति और किसी भी विदेशी कार्यभार के लिए बैन कर दिया है। बता दें गृह मंत्रालय ने अभिषेक को 14 जून 2023 को पांच साल के लिये NIA में डेप्युटेशन के लिए भेजा था। लेकिन उसे भी रद्द किया गया है।

जयपुर के रहने वाले है अभिषेक

एसपी अभिषेक जोरवाल मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले है। उनके पिता एचएम मीना राजस्थान पीडब्ल्यूडी के सेक्शन इंजीनियर के पद से रिटायर हैं। मां संतोष मीना गृहिणी हैं। बहन अनुपमा जोरवाल आईएएस अधिकारी हैं। उनके जीजा अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारी हैं । वहीं, पत्नी डॉ. कोमल डेंटल सर्जन हैं।


समय समय पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेता है मंत्रालय

इनसे पहले IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार को भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। वहीं, गोवा में लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में केंद्र सरकार ने DIG को सस्पेंड कर दिया। हालांकि IPS अभिषेक जोरवाल को सस्पेंड नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 5 दिन तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, G20 समिट के दौरान इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी

Hindi News / National News / गृहमंत्रालय ने IPS अफसर पर लगाया 5 साल का बैन, जानें क्या है पूरा मामला?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.