राष्ट्रीय

1,234 करोड़ रुपए कीमत की 9 हजार 298 किलो ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया देखेंगे गृह मंत्री अमित शाह

1,234 करोड़ रुपए कीमत की 9 हजार 298 किलो ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया देखेंगे गृह मंत्री अमित शाह
दक्षिण भारत के पांच राज्यों में ड्रग ट्रैफिकिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय स्तर की बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Mar 24, 2023 / 12:56 am

anurag mishra

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली। ड्रग ट्रैफिकिंग को लेकर सख्त नीति, इस मामले में कड़ी सजा प्रावधानों को लेकर केंद्र सरकार की नीति पर दक्षिण भारत के पांच राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक करेंगे। बैठक के दौरान समुद्री मार्ग से नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए उठाए गए कदम, पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कड़ी करवाई पर चर्चा होगी। साथ साथ केंद्र और राज्य की एजेंसियों के बीच ड्रग तस्करी रोकने, तस्करों को पकड़ने के लिए बेहतर ताल मेल बनाने को लेकर भी बात चीत होगी।
इसके अलावा नशा उन्मूलन के लिए राज्य और केंद्र के प्रयासों के प्रसार पर जोर और तरीकों पर चर्चा होगी। इसके अलावा ड्रोन के जरिए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ अफीम की खेती और तस्करी रोकने के लिए सैटेलाइट के जरिए पता लगाने की तकनीक के इस्तेमाल पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। अमित शाह पहले ही तस्करों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जोर दे चुके हैं। इसके अलावा राज्यों को जिला स्तर पर लोगों ड्रग के खिलाफ सक्रिय करने पर भी केंद्र सरकार जोर देती रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक के दौरान पकड़ी गई करीब 1235 करोड़ कीमत की ड्रग को नष्ट करने की प्रक्रिया भी देखेंगे। गौरतलब है कि 8,409 रुपए कीमत की पकड़ी गई 5,94,620 किलो ड्रग अभी तक जब्त और नष्ट की जा चुकी है।

Hindi News / National News / 1,234 करोड़ रुपए कीमत की 9 हजार 298 किलो ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया देखेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.