इसके अलावा नशा उन्मूलन के लिए राज्य और केंद्र के प्रयासों के प्रसार पर जोर और तरीकों पर चर्चा होगी। इसके अलावा ड्रोन के जरिए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ अफीम की खेती और तस्करी रोकने के लिए सैटेलाइट के जरिए पता लगाने की तकनीक के इस्तेमाल पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। अमित शाह पहले ही तस्करों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जोर दे चुके हैं। इसके अलावा राज्यों को जिला स्तर पर लोगों ड्रग के खिलाफ सक्रिय करने पर भी केंद्र सरकार जोर देती रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक के दौरान पकड़ी गई करीब 1235 करोड़ कीमत की ड्रग को नष्ट करने की प्रक्रिया भी देखेंगे। गौरतलब है कि 8,409 रुपए कीमत की पकड़ी गई 5,94,620 किलो ड्रग अभी तक जब्त और नष्ट की जा चुकी है।