राष्ट्रीय

शाह का सीएम केजरीवाल पर वार, ‘दिल्ली में एक तो नरेन्द्र मोदी हैं जो वादा एक टर्म में ही पूरा करते हैं, दूसरे…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजनीति में दो प्रकार के लोग होते हैं, पहले, जो कहते हैं वो करते हैं। दूसरे, जो कहते हैं उससे बिल्कुल उल्टा करते हैं। दिल्ली में ही दोनों प्रकार के लोग हैं, एक नरेन्द्र मोदी जी हैं जो वे कहते हैं वो एक ही टर्म में पूरा करते हैं।

Mar 11, 2024 / 09:47 pm

anurag mishra

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महा भ्रष्टाचारी बताया है। अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली में हर काम में भ्रष्टाचार किया गया है । शाह ने कहा कि राजनीति में दो प्रकार के लोग होते हैं, पहले, जो कहते हैं वो करते हैं। दूसरे, जो कहते हैं उससे बिल्कुल उल्टा करते हैं। दिल्ली में ही दोनों प्रकार के लोग हैं, एक नरेन्द्र मोदी जी हैं जो वे कहते हैं वो एक ही टर्म में पूरा करते हैं।
अमित शाह ने कहा कि एक वो हैं जो दिल्ली में लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड का 78,000 करोड़ का घोटाला, 125 करोड़ का बंगला और 9 करोड़ का शीशमहल की रिपेयरिंग का घोटाला, क्लासरूम घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला, सार्वजनिक वाहनों में लगने वाले पैनिक बटन में घोटाला, बस खरीदी में घोटाला और वे कहते हैं कि वे कट्टर इमानदार हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत 178 गांवों में 383 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें, तालाबों का निर्माण, वृक्षारोपण, जल निकासी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज पंपिंग स्टेशन, पेयजल सुविधा, ड्रेनेज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रावधान, पार्क, खेल के मैदान, सामुदायिक भवन, ग्रामीण पुस्तकालय, सोलर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे और पशुओं के लिए चारागाहों का निर्माण जैसे कामों को एक विज़न के साथ पूरा किया गया है। ये सब मोदी की देन है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले 10 में नरेन्द्र मोदी जी ने देश को समृद्ध, शिक्षित और सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा किमोदी जी ने भारत से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है जिसके कारण एक विश्वास बना है और पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हर समस्या के समाधान के लिए भारत और भारत के प्रधानमंत्री की ओर देखती है।

Hindi News / National News / शाह का सीएम केजरीवाल पर वार, ‘दिल्ली में एक तो नरेन्द्र मोदी हैं जो वादा एक टर्म में ही पूरा करते हैं, दूसरे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.