script‘जहां होगी हिंदुओं की अच्छी संख्या…’, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर पूछे गए सवाल पर मनोज तिवारी ने कही ये बात | hindu muslim Bantoge Toh Katoge Slogan bjp vs oppositions Manoj Tiwari arvind kejiwal | Patrika News
राष्ट्रीय

‘जहां होगी हिंदुओं की अच्छी संख्या…’, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर पूछे गए सवाल पर मनोज तिवारी ने कही ये बात

Delhi: भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर पूछे गए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिंदू समाज को एक रहना चाहिए और यही समय की मांग है।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 09:08 am

Akash Sharma

Manoj Tiwari on Bantoge Toh Katoge

Manoj Tiwari on Bantoge Toh Katoge Slogan

Hindu Muslim: भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर पूछे गए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिंदू समाज को एक रहना चाहिए और यही समय की मांग है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘यह समय की जरूरत है, इसमें कोई दो राय नहीं है कि जहां हिंदू अच्छी संख्या में हैं, वहां पर हर कोई सुरक्षित होता है। लेकिन जहां हिंदुओं की संख्या कम होती है तो नरसंहार शुरू हो जाता है, बहन बेटियों के शीलहरण शुरू हो जाते हैं और न जाने कितने अपराध उन पर होते हैं। एक धर्म छोड़कर बाकी लोगों को पलायन पर मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में अगर हिंदुओं की बहुलता से सनातनी सुरक्षित हैं तो ऐसे समाज को सुरक्षित और संरक्षित भी रखना है, ताकि सबका साथ सबका विकास की भावना चलती रहे।’

अरविंद केजरीवाल पर भी उठाए सवाल

भाजपा सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘एक तो अरविंद केजरीवाल से बड़ा गुंडा राजनीति में शायद ही कोई आपको मिले, मगर वह एक शातिर गुंडा हैं। वह एक अर्बन नक्सली के चरित्र के साथ जी रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को अब दिल्ली की जनता हटाएगी और उनका अंत होगा, क्योंकि उन्होंने दिल्ली का जो नुकसान किया है। भगवान न करे कि फिर से कभी दिल्ली का ऐसा नुकसान हो।’

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर AAP सरकार पर साधा निशाना

मनोज तिवारी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर AAP सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रदूषण के कारण आज दिल्ली के लोगों की 10 से 12 साल आयु कम होने लगी है, लेकिन इसकी वजह को देखें तो वर्तमान में आम आदमी पार्टी है और उससे पहले कांग्रेस थी, जिन्होंने इसे लेकर कोई काम नहीं किया। मगर आज भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोगों के इस तरह के बयान से दिल्ली को बहुत नुकसान हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में तीन महीने बाद चुनाव है और मुझे लगता है कि जल्द ही आचार संहिता लागू होगी। आम आदमी पार्टी प्रदूषण बन गई, इसलिए ऐसे पॉल्यूशन को हटाया जाए और भाजपा को लाया जाए, ताकि दिल्ली को बचाया जा सके और यहां के लोगों को बचाया जा सके। दिल्ली के बच्चों की शिक्षा, बेटियों, बुजुर्गों और गरीब महिलाओं की बेहतर जिंदगी देना, इस समय सिर्फ भाजपा के शासन में संभव है।’

Hindi News / National News / ‘जहां होगी हिंदुओं की अच्छी संख्या…’, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर पूछे गए सवाल पर मनोज तिवारी ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो