घर की औरतों पर भी किया हमला घटना के वक्त घर में मौजूद लोगों ने जब शेख को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने घर की औरतों पर धारदार हथियारों एवं लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। इस पूरे मामले में जब पुलसि अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अविनाश खैरात शेख की बेटी से एकतरफा प्यार करता था। उसने कई बार जाकिर मिया को उसकी बेटी से शादी का प्रस्ताव दिया था। इस पर जाकिर ने इनकार कर दिया था।
बकरीद वाले दिन हत्या को दिया अंजाम जाकिर मिया शेख की ओर से रिश्ते का प्रस्ताव ठुकराने से खफा अविनाश बकरीद वाले दिन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ उसके घर आ धमका और हमला बोल दिया। पुलिस ने इस मामले में अविनाश समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।