राष्ट्रीय

‘बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम’, हिन्दू सेना ने साइन बोर्ड पर लिखा- अयोध्या मार्ग

Ram mandir: हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?’

Jan 20, 2024 / 10:11 am

Akash Sharma

Baabar road Delhi

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरे देश में चल रही हैं। अयोध्या से सैकड़ों किलोमीटर दूर नई दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया है। ललित होटल के बाहर भगवा रंग से रंगा हुआ पोस्टर साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का बैनर चिपका दिया।

पहले भी उठी थी नाम बदलने की मांग

बता दें कि पहले भी कई बार दिल्ली की इस सड़क का नाम बदलने की मांग उठ चुकी है। इससे पहले भी कई सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं। जैसे औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। हिन्दू सेना इससे पहले 8 जनवरी को नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) को पत्र लिखा था। इसमें इस सड़क के नाम को बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की गई थी।

बीजेपी नेता ने क्या कहा

भाजपा के नेता विजय गोयल ने दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की थी। विजय गोयल ने कहा कि बाबर ने भारत पर हमला किया था। बाबर ने ही अयोध्या में राम मंदिर को ध्वस्त किया था। इसलिए भूमि पूजन से पहले सड़क का नाम बदल जाना चाहिए। इसी बीच हिन्दू सेना के लोगों ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर चिपका दिया है।

जब बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम

हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘हिंदू सेना लंबे समय से मांग कर रही है कि बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए। भारत देश भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मिकी, गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन हो रह है। ऐसे में जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?’

Hindi News / National News / ‘बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम’, हिन्दू सेना ने साइन बोर्ड पर लिखा- अयोध्या मार्ग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.