राष्ट्रीय

Hindenburg Row: ‘निवेशकों की कमाई डूबी तो कौन होगा जिम्मेदार’, हिंडनबर्ग मामले में राहुल गांधी हमलावर

Hindenburg Row: राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की विश्वसनीयता और ईमानदारी पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि इसके अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 05:42 pm

Shaitan Prajapat

Hindenburg Row: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि सेबी की ईमानदारी पर इसके अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों से गंभीर रूप से समझौता हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर एक बार फिर से स्वतः संज्ञान लेगा। राहुल गांधी उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा शनिवार को आरोप लगाए जाने के बाद आई है कि बाजार नियामक सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच और उनके पति के पास कथित अडानी मनी साइफनिंग घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी।

राहुल गांधी ने उठाए सवाल

एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार प्रतिभूति नियामक सेबी की ईमानदारी पर इसके अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों से गंभीर रूप से समझौता हुआ है।

‘निवेशक मेहनत की कमाई खो देते हैं तो जिम्मेदार कौन?’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार के लिए महत्वपूर्ण सवाल हैं: सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है? अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो कौन जिम्मेदार होगा – पीएम मोदी, सेबी अध्यक्ष, या गौतम अडानी?

पीएम मोदी क्यों डरते है जेपीसी जांच से

गांधी ने पूछा कि सामने आए नए और बहुत गंभीर आरोपों के मद्देनजर क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वत: संज्ञान लेकर जांच करेगा। उन्होंने कहा, अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) जांच से इतना क्यों डरते हैं और इससे क्या पता चल सकता है।

सेबी अध्यक्ष ने आरो​पों को बनाया निराधार

सेबी अध्यक्ष बुच और उनके पति ने आरोपों को निराधार बताते हुए इनकार किया है और कहा है कि उनके वित्त के बारे में सब कुछ खुला है। अडानी समूह ने नवीनतम आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं में हेरफेर पर आधारित बताया। कंपनी ने कहा कि उसका सेबी अध्यक्ष या उनके पति के साथ कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें
भाई प्रेमिका के साथ हुआ फरार, लोगों ने बहन के साथ किया बलात्कार, बनाया वीडियो
https://www.patrika.com/national-news/man-elopes-with-woman-4-men-rape-his-sister-in-ludhiana-18909098

यह भी पढ़ें

वाह सास हो तो ऐसी! दामाद को परोसे 100 तरह के पकवान, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी


यह भी पढ़ें

Unique Twins: 4 पैर और 2 सिर वाले जुड़वां बच्चे का जन्म, लोग मान रहे हैं भगवान का अवतार


यह भी पढ़ें

UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट


यह भी पढ़ें

ये हैं देश की 10 सबसे महंगी शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया अरबों-खरबों रुपए


Hindi News / National News / Hindenburg Row: ‘निवेशकों की कमाई डूबी तो कौन होगा जिम्मेदार’, हिंडनबर्ग मामले में राहुल गांधी हमलावर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.