राष्ट्रीय

झारखंड में होगा खेला! Himanta Biswa Sarma ने कहा- BJP के संपर्क में कांग्रेस और JMM के इनते विधायक

Jharkhand Politics: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी Himanta Biswa Sarma के बयान से झारखंड (Jharkhand) में सियासी हलचल तेज हो गई है। हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि कांग्रेस (Congress) और JMM के कई विधायक बीजेपी (BJP) के संपर्क में है।

रांचीSep 09, 2024 / 09:19 pm

Ashib Khan

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के बयान से झारखंड (Jharkhand) में सियासी हलचल तेज हो गई है। हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि कांग्रेस (Congress) और JMM के कई विधायक बीजेपी (BJP) के संपर्क में है। सोमवार को रांची पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 12 से 14 विधायक और जेएमएम के 2 से 3 विधायक हमारे संपर्क में है। लेकिन पार्टी में सभी को नहीं ले सकते हैं क्योंकि हमारे पार्टी वाले लोग नाराज हो जाएंगे कि हमारी सीटों पर बाहरी लोगों को ला रहे हैं।

प्रदेश में BJP की बनेगी सरकार- हिमंत बिस्वा

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जीतने जा रही है। पार्टी के नेताओं ने सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर ली है। ऐसे में यदि हम कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों को बीजेपी में शामिल कर लें तो हमारी पार्टी के नेता मुझे ही मारने लगेंगे। 

Jharkhand में इसी साल होंगे विधानसभा चुनाव

झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। फिलिहाल प्रदेश में जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार है। 
यह भी पढ़ें

अमेरिका में Rahul Gandhi के दिए बयान पर बढ़ा सियासी पारा, Giriraj Singh बोलें- ऐसे लोगों पर…

Hindi News / National News / झारखंड में होगा खेला! Himanta Biswa Sarma ने कहा- BJP के संपर्क में कांग्रेस और JMM के इनते विधायक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.