इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भुई लाला के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 8 जिलों सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और ऊना में भारी से ज्यादा बारिश होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पालमपुर में 102mm सुजानपुर तीरा में 92mm, बिजही और मंडी में 90mm बारिश दर्ज की गई है।
205 नेशनल हाईवे बंद
हिमाचल प्रदेश टैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुई जानकारी दी, “लैंडस्लाइड की वजह से दकेश में एनएच 205 पूरी तरह से बंदहो गया। दो ट्रक और एक एलएमवी क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक वैकल्पिक मार्ग खारसी (एकल सड़क) से बेरी तक है।”
केरल के मलप्पुरम में बैन संगठन PFI के पूर्व कार्यकर्ताओं के घर पर छापेमारी
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि शनिवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए प्रदेश वासियों से अनावश्यक यात्रा और रात में यात्रा करने से बचने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “राज्य में लगातार बारिश के कारण चट्टानें खिसकने और भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। अनावश्यक यात्रा से बचें। इसके अलावा, उन क्षेत्रों में रात में यात्रा करने से बचें जहां सड़कें ठीक नहीं हैं क्योंकि भूस्खलन और चट्टानें दिखाई नहीं दे रही हैं। स्मार्ट रहें- सुरक्षित रहें।”