राष्ट्रीय

हिमाचल में आज भी सभी स्कूल और कॉजेल की छुट्टी, प्रशासन ने जारी किया आदेश

Schools and Colleges Closed : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हालात और खराब हो गए है। सिरमौर जिले में भारी बारिश के चलते सड़कों ने नदी की रूप ले लिया। कई वाहन बह गए। सभी स्कूल कॉलेजों को 14 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Aug 14, 2023 / 08:50 am

Shaitan Prajapat

स्कूल और कॉजेल की छुट्टी

Schools and Colleges Closed : बीते कुछ दिनों से पहाड़ी राज्योें में भारी बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलधार बारिश रूक नहीं रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। मौसम विभाग ने तीन दिन पहले हिमाचल और उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। तूफान के कारण कई इलाके जलमग्न है। सड़क और पूल भी पानी के तेज बहाव में बह गए। अब तक राज्य में 452 सड़कों पर आवगमन ठप है। इस वजह से वहां का सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यही नहीं इस वजह से कई जगहों पर अभी भी स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़ रहे हैं। आज यानी 14 अगस्त सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिया गया है।


आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

हिमाचल में जारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को हालात और खराब हो गए। सिरमौर जिले में भारी बारिश के चलते सड़कों ने नदी की रूप ले लिया। कई वाहन बह गए। ऐसे में हिमाचल में सभी स्कूल कॉलेजों को 14 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने आदेश पारित किया है। आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 14 अगस्त 2023 के दिन बंद रहेंगे। ये आदेश सभी स्कूल और कॉलेज चाहे वो प्राइवेट हों या सरकारी पर लागू होता है।


हिमाचल में 257 की मौत, 7000 करोड़ का नुकसान
हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल सरकार के अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में 7020.28 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 24 जून से अब तक मानसून के कारण 257 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में Red Alert: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, स्कूलों की छुट्टी घोषित

यह भी पढ़ें

Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल में तबाही! दिल्ली-NCR सहित 21 राज्यों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट

Hindi News / National News / हिमाचल में आज भी सभी स्कूल और कॉजेल की छुट्टी, प्रशासन ने जारी किया आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.