Delhi Metro: दिल्ली में इस रविवार सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें क्या है वजह
इसके आगे सीएम ने कहा, “मुझे मालुम है कुछ दिनों बाद यहां पर भी एक नौजवान आएंगे और वो कहेंगे, लोकतंत्र है उनको भी अपनी बात कहनी है। हमें उनसे कोई आपत्ती नहीं है। न उनके परिवार से और न उनकी पार्टी से कोई आपत्ती है। जब पार्टी बची ही नही हैं तो इसका दोष हमको मत दो भाई। पूरे देश में विदाई की शहनाई बज रही है उनकी। अब उनको बस यही कहिए की बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले।” कश्मीर में गैर-मुस्लिम कर्मचारियों की टारगेट किलिंग का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सीएम ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की भी कड़ी निंदा की और घटनाओं को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया। उन्होंने कहा कि ये घाटी में दहशत पैदा करने के प्रयास थे।