राष्ट्रीय

Heroin smuggling: सीमा पार से अब कॉल्ड ड्रिंक की बोतलों में हेरोइन की तस्करी!

– पंजाब से सटी सीमा पर फिर ड्रोन से बंधी मिली शीतल पेय की बोतल

Sep 29, 2023 / 09:19 pm

Suresh Vyas

Heroin smuggling: सीमा पार से अब कॉल्ड ड्रिंक की बोतलों में हेरोइन की तस्करी!

नई दिल्ली। पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी में नित नए अजूब जुड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ अरसे से सीमा पार में बैठे तस्कर शीतल पेय पदार्थों की बोतलों में हेरोइन भरकर हेरोइन के जरिए भारतीय सीमा में फेंकने में लगे हैं।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभ्यास में शुक्रवार को अमृतसर में सीमा पर की गई तारबंदी के पास गिराए गए एक ड्रोन से बंधी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल में भरी 0.545 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इससे पहले गत एक सितम्बर को भी अमृतसर से सटी सीमा पर ही ऐसी ही बोतल में भरकर गिराई गई 450 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

सीसुब प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार दोपहर अमृतसर के रजातल गांव से सटी सीमा पर तारबंदी के निकट स्थित धान के खेत में गिराया गया ड्रोन व इससे बंधी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल में भरी हेरोइन मिली। सीसुब ने पुख्ता सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस के साथ इलाके में सघन तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी की। क्षतिग्रस्त हालत में मिला ड्रोन चीन में निर्मित डीजेआई मेविक-3 क्लासिक मॉडल का क्वाडकॉप्टर है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब से सटी भारत-पाक सीमा पर ड्रोन से हेरोइन गिराए जाने की घटनाएं लगातार पकड़ी जा रही है। पिछले कुछ अरसे से तस्कर प्लास्टिक के थैलों में बड़ी मात्रा में हेरोइन ड्रोन के जरिए भिजवा रहे थे और अब छोटी प्लास्टिक की बोतलों में कम मात्रा में हेरोइन भेजने का ट्रैंड सामने आ रहा है।

Hindi News / National News / Heroin smuggling: सीमा पार से अब कॉल्ड ड्रिंक की बोतलों में हेरोइन की तस्करी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.