scriptहेमंत सोरेन को मनचाही पोस्टिंग के लिए दिया था दो करोड़ हर माह देने का ऑफर, ईडी ने किया नया खुलासा | Hemant Soren was offered Rs 2 crore per month for desired posting, ED made new revelation | Patrika News
राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन को मनचाही पोस्टिंग के लिए दिया था दो करोड़ हर माह देने का ऑफर, ईडी ने किया नया खुलासा

झारखंड में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग में सिफारिश लेनदेन का खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय ने विनोद सिंह की व्हाट्सअप चैट के कुछ अंश कोर्ट में पेश किए हैं।

Feb 08, 2024 / 08:39 am

Anand Mani Tripathi

ed_hemant_soren.png

 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा खुलासा किया है। कोर्ट में पेश एक दस्तावेज में कहा है कि हेमंत सोरेन को मनचाही पोस्टिंग के लिए उनके दोस्त विनोद सिंह ने व्हाट्सएप मैसेज किए गए थे। पोस्टिंग पर हर माह दो करोड़ रुपए प्रतिमाह का ऑफर दिए गए थे। हालांकि चैट का ब्योरा एकतरफा है यानी हेमंत सोरेन की तरफ से क्या जवाब दिए गए हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को उनके करीबी दोस्त आर्किटेक्ट विनोद सिंह की ओर से किए व्हाट्सएप मैसेज का ब्योरा रिकवर किया है। मैसेज में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए करोड़ों की रकम ऑफर किए जाने का खुलासा हुआ है। एजेंसी ने विनोद सिंह की व्हाट्सअप चैट के कुछ अंश कोर्ट में पेश किए हैं।

चैट में आईजी प्रिजन के तौर पर पोस्टेड रहे आईएएस शशिरंजन, जेएसएससी में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में पोस्टेड रहे रवि शर्मा, गुमला में डीआरडीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे मोहम्मद हैदर अली की अलग-अलग पदों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की सिफारिश की गई है। व्हाट्सएप के जरिए किए गए मैसेज में इनकी पोस्टिंग के एवज में मोटी रकम देने का वादा भी किया गया है। एक सिफारिशी मैसेज के जरिए दो करोड़ रुपए प्रतिमाह देने की बात कही गई है।

विनोद सिंह से ईडी ने मंगलवार को करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी ने जमीन घोटाले के सिलसिले में भी उनका बयान दर्ज किया है। कुछ महीने पहले उनके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी कर दस्तावेज बरामद किए थे। अब उनके व्हाट्सअप चैट भी रिकवर किए गए हैं।

Hindi News / National News / हेमंत सोरेन को मनचाही पोस्टिंग के लिए दिया था दो करोड़ हर माह देने का ऑफर, ईडी ने किया नया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो