scriptहेमंत सोरेन की BMW कार से निकला कांग्रेस सांसद धीरज साहू का कनेक्शन, प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन | Hemant Soren's BMW Car Connection With Congress MP Dheeraj Sahu, Enforcement Directorate Sent Summons | Patrika News
राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन की BMW कार से निकला कांग्रेस सांसद धीरज साहू का कनेक्शन, प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू को समन भेजा है। निदेशालय हेमंत सोरेन से जुड़े धनशोधन मामले में उनका बयान दर्ज करेगी।

Feb 08, 2024 / 06:17 pm

Anand Mani Tripathi

hemant_soren_bmw_car_connection_with_congress_mp_dheeraj_sahu_enforcement_directorate_sent_summons.png

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू को समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन से जुड़े धनशोधन मामले में उनका बयान दर्ज करेगी। धीरज साहू के आवास पर दिसंबर में आयकर की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी हुई थी। इसमें ओडिशा स्थित ठिकानों से 351 करोड़ से भी ज्यादा की नगद रकम बरामद की गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन से धीरज साहू के संबंधों के कुछ सबूत हाथ लगे हैं। 29 जनवरी को दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित हेमंत सोरेन के आवास से जो बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गई थी। वह धीरज साहू के मानेसर स्थिति घर के पते पर पंजीकृत बताई जा रही है। निदेशालय ने हरियाणा के गुरुग्राम के करदारपुर गांव में उस परिसर पर छापा मारा। जिसके पते पर BMW कार रजिस्टर्ड थी। इसके अलावा एजेंसी ने कोलकाता में भी दो ठिकानों पर तलाशी ली थी।

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। निदेशालय उन्हें फिलहाल रिमांड पर लेकर पिछले छह दिनों से पूछताछ कर रही है। इस सिलसिले में उन लोगों के ब्योरे ईडी ने जुटाए हैं, जिनसे उनका किसी भी तरह की लेनदेन रही है।

Hindi News / National News / हेमंत सोरेन की BMW कार से निकला कांग्रेस सांसद धीरज साहू का कनेक्शन, प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

ट्रेंडिंग वीडियो