प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन से धीरज साहू के संबंधों के कुछ सबूत हाथ लगे हैं। 29 जनवरी को दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित हेमंत सोरेन के आवास से जो बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गई थी। वह धीरज साहू के मानेसर स्थिति घर के पते पर पंजीकृत बताई जा रही है। निदेशालय ने हरियाणा के गुरुग्राम के करदारपुर गांव में उस परिसर पर छापा मारा। जिसके पते पर BMW कार रजिस्टर्ड थी। इसके अलावा एजेंसी ने कोलकाता में भी दो ठिकानों पर तलाशी ली थी।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। निदेशालय उन्हें फिलहाल रिमांड पर लेकर पिछले छह दिनों से पूछताछ कर रही है। इस सिलसिले में उन लोगों के ब्योरे ईडी ने जुटाए हैं, जिनसे उनका किसी भी तरह की लेनदेन रही है।