राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ED की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ लिया एक्शन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की है।

नई दिल्लीApr 24, 2024 / 03:30 pm

Akash Sharma

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की है। हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड हाई कोर्ट में रिट दाखिल की थी। इस रिट पर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पर कोई फैसला नहीं आया है। अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल SLP में हेमंत सोरेन की ओर से गुहार लगाई गई है कि फैसला नहीं आने से वह लोकसभा चुनाव के प्रचार में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से की ये मांग

हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की भी मांग की है। हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ED ने जमीन घोटाले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ED की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सोरेन ने 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी SLP दाखिल की थी, लेकिन जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने हेमंत सोरेन को पहले झारखंड हाईकोर्ट जाने को कहा था।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ED की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ लिया एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.