निदेशालय कर रहा है पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन से लगातार पूछताछ कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके दिल्ली आवास से 36 लाख रुपए नकद बरामद किया था। इसके साथ ही एक कार भी बरामद की थी। इसके बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने अपना होने से इंकार कर दिया। इसके बाद कई मामलों को लेकर पूछताछ जारी है। इस केस में एक विशेष आरोपी को आमने सामने बैठाकर भी सवाल करने की तैयारी है।
कहां से आई कमाई?
प्रवर्तन निदेशालय इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि 8.5 एकड़ जमीन जो हेमंत सोरेन के पास है। उसकी कमाई कैसे और कहां से आई है। इसका जवाब प्रवर्तन निदेशालय उनसे लगातार ही पूछ रहा है। इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। सूत्रों की माने तो उस भूखंड पर मुख्यमंत्री रहने के दौरान हेमंत सोरेन के जाने की जियोलोकेशन भी प्रवर्तन निदेशालय ने निकाल ली है।
चंपई सरकार का विश्वासमत परीक्षण कल
चंपई सोरेन सरकार ने विश्वासमत हासिल करने के लिए सोमवार को विधानसभा का सत्र बुला रखा है। इस सत्र में चंपई सोरेन सरकार का फैसला होगा। फिलहाल चंपई सरकार को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। चंपई सरकार के पास 41 से अधिक विधायक मौजूद हैं। सभी विधायकों को बहुत अधिक सुरक्षा में हैदराबाद में रखा गया है।