आनंद विहार से गुरुग्राम तक जाम ही जाम
दिवाली से पहले शुक्रवार की शाम धनतेरस के दिन दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भयंकर जाम लगा है। गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी भीड़ नजर आई। राजधानी में खतरनाक प्रदूषित हवा के कारण केजरीवाल सरकार गाड़ियों को लेकर बार बार अनुरोध कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर पर्थला से गौड़ चौक आने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही है।
ट्रैफिक एडवाइजरी के बीच जाम का झाम
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें धनतेरस और दिवाली को लेकर लोगों से कई मार्गों पर जाने से बचने और कई मार्गों को डायवर्ट किया गया था। भीड़ की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।
इन क्षेत्रों में भीड़भाड़
चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सरोजिनी नगर, सदर बाजार, लाजपत नगर, यूसुफ सराय मार्केट, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश, तिलक नगर, गांधी नगर, कमला नगर, राजौरी गार्डन, साकेत जे-ब्लॉक, अनुपम सिनेमा मार्केट, और द्वारका सेक्टर 6 और 10 क्षेत्रों में भीड़भाड़ रहने की संभावना है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, असुविधा से बचने, समय और ईंधन बचाने और प्रदूषण कम करने के लिए आम जनता को सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, मेट्रो रेल, कारपूल आदि की सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया सेवाओं और ट्रैफिक हेल्प लाइन से जुड़ने से तदनुसार परेशानी मुक्त यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी। मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए अपने वाहनों को अधिकृत पार्किंग स्थल में सुरक्षित रूप से पार्क करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी
दिवाली के मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि खारी बावली में चर्च मिशन रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड, कनॉट प्लेस में पंचकुइयां रोड, इनर और आउटर सर्कल, कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड और गोल मार्केट के आसपास का इलाका, करोल बाग में डीबीजी रोड, आर्य समाज रोड, गुरुद्वारा रोड, फैज रोड, सरोजिनी नगर में अफ्रीका एवेन्यू रोड, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, श्री विनायक मंदिर मार्ग, मोती बाग चौक और एम्स फ्लाईओवर के बीच रिंग रोड, राजमाता विजयाराजे सिंधिया मार्ग, सदर बाजार में आजाद मार्केट की तरफ वीर बंदा बैरागी मार्ग प्रभावित रहेंगे।