scriptतेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किया Emergency Number | Heavy rains in Telangana and Andhra Pradesh, railway tracks damaged, many trains cancelled, Railways issues emergency number | Patrika News
राष्ट्रीय

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किया Emergency Number

Train Cancelled : दक्षिण मध्य रेलवे को विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। महबूबाबाद के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर से पानी बह रहा था। रेलवे अधिकारियों ने सिम्हाद्री और मछलीपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेनों को महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। गौतमी, संघमित्रा कांगा-कावेरी, चारमीनार, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गई हैं।

हैदराबाद तेलंगानाSep 02, 2024 / 01:01 pm

Anand Mani Tripathi

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों में ट्रेन यातायात बाधित हुई है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं जबकि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर लगभग 24 ट्रेनों को रोका गया है। ट्रैक पर काफी मात्रा में जलभराव हो गया है। वहीं, विजयवाड़ा मंडल में 30 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के पानी के कारण महबूबाबाद जिले में कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।
महबूबाबाद के पास अयोध्या गांव में एक पानी की टंकी टूट जाने से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इसके कारण दक्षिण मध्य रेलवे को विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। महबूबाबाद के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर से पानी बह रहा था। रेलवे अधिकारियों ने सिम्हाद्री और मछलीपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेनों को महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। गौतमी, संघमित्रा कांगा-कावेरी, चारमीनार, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गई हैं।
भारतीय रेलवे के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713), सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714), गुंटूर-सिकंदराबाद (17201), सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233), सिकंदराबाद-गुंटूर (12706) और गुंटूर-सिकंदराबाद (12705) शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों ने कई ट्रेनों के मार्ग बदले हैं। विशाखापट्टनम-तिरुपति ट्रेन के विजयवाड़ा और सिकंदराबाद के सभी स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया जा रहा है।

अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं जो इस प्रकार हैं :

हैदराबाद – 27781500

सिकंदराबाद – 27786140, 27786170

काजीपेट – 27782660, 8702576430

वारंगल – 27782751

खम्मम – 08742-224541, 7815955306

विजयवाड़ा – 7569305697
राजमुंदरी – 08832420541

तेनाली – 08644227600

तुनी – 7815909479

नेल्लोर – 7815909469

गुडुर – 08624250795

ओंगोल – 7815909489

गुडीवाड़ा – 7815909462

भीमावरम टाउन – 7815909402

Hindi News / National News / तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किया Emergency Number

ट्रेंडिंग वीडियो