राष्ट्रीय

जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग बोला- अगले 7 दिनों तक खूब बरसेंगे बादल

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 04:32 pm

Prashant Tiwari

जून का आधा महीना खत्म होने वाला है लेकिन उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में अभी बारिश नहीं हुई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में पारा 40 डिग्री को पार कर जा रहा है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ इलाकों में जोरदार बरसात होने वाली है।
अगले दो से तीन दिन तक इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश

आईएमडी की सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। इसके कारण पिछले 2-3 दिनों में महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। फिलहाल ऐसी उम्मीद है कि इन इलाकों में बहुत भारी बारिश जारी रहेगी। दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और तटीय कर्नाटक में भयंकर बारिश होने की संभावना हैं। इसके साथ ही, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी जोरदार बारिश होने की संभावना है।’
अगले 7 दिन इन राज्यों में खूब बरसेंगे बादल

आईएमडी के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश होने वाली है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी। इनमें से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा, ’10 से 14 जून के बीच पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 10, 13 और 14 जून को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बदरा बरस सकते हैं। 11 से 14 जून तक असम, मेघालय, बंगाल और सिक्किम में और 13 और 14 जून को अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है।’ 
ये भी पढ़ें: UP के इस नेता को मंत्री बनाकर जीत की इबारत लिखने में जुटी BJP, जानिए क्या है छोटे चौधरी का हरियाणा कनेक्शन

Hindi News / National News / जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग बोला- अगले 7 दिनों तक खूब बरसेंगे बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.