राष्ट्रीय

तमिलनाडु में बारिश ने मचाया हाहाकार, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Tamilnadu rain alert: भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक तूफान और बारिश जारी रहने की उम्मीद है। दक्षिणी जिलों में एक ही दिन में वार्षिक वर्षा देखी गई, जिससे मौजूदा संकट और गहरा गया।

Dec 19, 2023 / 06:32 pm

Shivam Shukla

तमिलनाडु अभी साइक्लोन मिचौंग से उभर नहीं पाया था कि बीते दो दिनों से बिन मौसम बारिश ने अपना कहर बरपा दिया है। 17 दिसंबर से हो रही बारिश ने दक्षिण तमिलनाडु के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक तूफान और बारिश जारी रहने की उम्मीद है। दक्षिणी जिलों में एक ही दिन में वार्षिक वर्षा देखी गई, जिससे मौजूदा संकट और गहरा गया। थूथुकुडी में कई जगहों पर अचानक बाढ़ आने की खबर है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बुधवार के बाद कमजोर पड़ेगा मौसम

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि केरल के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु में तीव्र मौसम बुधवार (20 दिसंबर) से कम होने की उम्मीद है। हालांकि, सुधार की राह लंबी बनी हुई है, राज्य को चक्रवात के बाद और अभूतपूर्व वर्षा की दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / National News / तमिलनाडु में बारिश ने मचाया हाहाकार, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.