राष्ट्रीय

अगले 72 घंटे इन तीन राज्यों में होगी भारी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम का मिजाज

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से ठिठुरन बढ़ रही है। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि कुछ राज्यों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

Dec 16, 2023 / 07:32 pm

Paritosh Shahi

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फ़बारी का दौर जारी रहेगा जिस वजह से अन्य राज्यों में ठिठुरन बढ़ेगी। इसका ज्यादा असर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों में देखने को मिलेगा। हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी के आसार जताये गये हैं। इस दौरान पहाड़ों पर जहां बर्फ के फांहे गिर सकते हैं तो वहीं कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के भारी वर्षा हो सकती है।


हिमाचल में 19 दिसंबर के बाद बदल जाएगा मौसम
हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में 19 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी के आसार जताये गये हैं। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फ के फांहे गिर सकते हैं और अन्य क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट में लोगों से शरीर में गर्मी के प्रवाह को बनाए रखने और पौष्टिक भोजन और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा गया है।

ठंड में ऊनी और गर्म कपड़े पहनें। शरीर को सूखा रखें। गीले कपड़े ना पहनें हैं। कमरों में हीटर, केरोसिन और कोयले की अंगीठी का उपयोग करने को कहा गया है, ताकि धुआं निकलने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। एडवाइजरी में अपने सिर को ढककर रखने को कहा गया है, क्योंकि ठंड में सिर के जरिए गर्मी खत्म हो सकती है। अपने मुंह को भी ढककर रखें, इससे आपके फेफड़े ठंड से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कम तापमान में कड़ी मेहनत न करें और अपनी क्षमता से अधिक शारीरिक काम न करें, क्योंकि इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा हो सकता है।

बिहार-यूपी में गिरा पारा

समूचा उत्तर भारत इस वक्त बढ़ती ठंड से जूझ रहा है क्योंकि पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इस कारण राजस्थान, यूपी और बिहार में तापमान प्रभावित हो रहा है। आज शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहा, असम और त्रिपुरा में मध्यम कोहरा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी हल्का कोहरा देखा गया।

इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ राज्यों में बारिश के संयोग बन रहे हैं। इस कारण तमिलनाडु के कुछ जिलों में 16 से 19 दिसंबर के बीच भारी बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा केरल में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम होने की संभावना है। पूरे दिसंबर इन दो राज्यों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

Hindi News / National News / अगले 72 घंटे इन तीन राज्यों में होगी भारी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम का मिजाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.