राष्ट्रीय

मेरे दादाजी ने देश के लिए कुर्बानी दी, कांग्रेस के लिए नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और PM मोदी के मंत्री के बीच हुई तीखी बहस

Loksabha: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच आज तीखी बहस देखने के लिए मिला।

नई दिल्लीJul 25, 2024 / 06:14 pm

Prashant Tiwari

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को लोकसभा में “किसानों पर (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाने के लिए” केंद्र सरकार को घेरा। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जवाब देते हुए कहा कि एनएसए किसानों पर नहीं देश को तोड़ने वालों पर लगाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री देशद्रोही की तरह बर्ताव कर रहे- रवनीत सिंह बिट्टू

बिट्टू ने कहा, “एक पूर्व मुख्यमंत्री देशद्रोही की तरह बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस बर्ताव से सारी दुनिया को गुमराह किया है।” उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने सदन में कहा, एनएसए किसानों पर लगा हुआ है। लेकिन एनएसए किस पर लगा हुआ, एनएसए उस पर लगा हुआ है जो देश और पंजाब को तोड़ना चाहते हैं।
रेल राज्य मंत्री ने कहा, “सदन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने देश और पंजाब को तोड़ने की बात कही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके सामने बैठकर उनसे यह सब बुलवा रहे थे। जब हमने उनसे सदन में सबूत लाने के लिए कहा तो वह सबूत दिखाने से बचे, उनके पास कोई जवाब नहीं था।” बिट्टू ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री के इस बर्ताव से कांग्रेस तथा पूरा ‘इंडिया’ ब्लॉक शर्मसार हुआ है।
मेरे दादाजी ने देश के लिए कुर्बानी दी, कांग्रेस के लिए नहीं

इससे पहले चन्नी ने लोकसभा में कहा, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के पिताजी शहीद थे। लेकिन, “उनकी मृत्यु उस दिन हुई जब आपने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।” इसका जवाब देते हुए बिट्टू ने कहा, “मेरे दादाजी ने देश के लिए कुर्बानी दी, कांग्रेस के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि वह गरीबी की बात करते हैं, पूरे पंजाब से पूछा जाए तो पता चल जाएगा कि वह सबसे अमीर आदमी हैं।”
My grandfather sacrificed for country not for Congress heated debate between Charanjit Singh Channi and Ravneet Singh Bittu in loksabha
चन्नी ने किया अमृतपाल सिंह का समर्थन

लोकसभा में चर्चा के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतपाल सिंह का समर्थन किया। अमृतपाल के समर्थन में उन्होंने कहा कि एक सांसद जिसे 20 लाख लोगों ने वोट देकर जिताया है, उस पर एनएसए लगाकर उसे जेल के अंदर रखा हुआ है। यह भी एक आपातकाल है।
ये भी पढ़ें: UP के बाद अब इस राज्य में गरज रहा बुलडोजर, 22 अवैध कब्जों को किया जमींदोज

Hindi News / National News / मेरे दादाजी ने देश के लिए कुर्बानी दी, कांग्रेस के लिए नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और PM मोदी के मंत्री के बीच हुई तीखी बहस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.