
सुप्रीम कोर्ट को पोस्ट ऑफिस समझ रखा है क्या... याचिकाकर्ता को लगाई तगड़ी फटकार
Supreme Court News: सप्ताह का पहला दिन सोमवार सुप्रीम कोर्ट के लिए कई मायनों में खास रहा। आज सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े मामलों में सुनवाई हुई। जिसमें दिल्ली अध्यादेश, मणिपुर हिंसा सहित अन्य शामिल हैं। लेकिन इन बड़े मामलों के बीच एक केस ऐसा भी आया, जिसने सु्प्रीम कोर्ट के जजों को नाराज कर दिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने याचिकाकर्ता को तगड़ी फटकार लगाई। सीजेआई की बेंच ने याचिकाकर्ता को कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पोस्ट ऑफिस समझ रखा है क्या? सीजेआई की तल्ख टिप्पणी यह बताने को काफी है कि याचिका सुनकर जजों को कितना गुस्सा आया होगा? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
यह नीतिगत मामला, अधिकारियों के पास जाइएः सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की शीर्ष बेंच ने याचिकाकर्ता को कहा कि आपने देश के सर्वोच्च अदालत को पोस्ट ऑफिस समझ रखा है क्या? आप चाहते हैं कि हम तय करें कि वंदे भारत ट्रेन कहां-कहां रुकेगी? क्या हमें आगे दिल्ली-मुंबई राजधानी के ठहराव के सुनवाई करनी चाहिए। बेंच ने कहा कि यह एक नीतिगत मामला है, आप अधिकारियों के पास जाइए।
वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर दायर की थी याचिका
दरअसल यह याचिका केरल के 39 वर्षीय वकील पीटी शीजिश ने लगाई थी। पीटी शीजिश केरल के मल्लपुरम जिले के तिरूर के रहने वाले हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यायिका दाखिल कर तिरूर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्पॉटेज दिए जाने की मांग की थी। जिसपर सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच ने वकील को तगड़ी फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें - दिल्ली अध्यादेश मामले की संविधान पीठ करेगी सुनवाई, CJI ने कही बड़ी बात
Published on:
17 Jul 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
