मौसम विभाग ने कहा है कि इस समय उत्तरपूर्व अरब सागर में एक साइक्लोन बन रहा है जो मौसम को प्रभावित कर रहा है। साइक्लोन के चलते अरब सागर, गुजरात तथा महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई हैं। इस साइक्लोन के प्रभाव से गुजरात से लेकर बंगाल तक सीधी रेखा में बसे राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इसी क्रम में हरियाणा में भी मौसम इससे प्रभावित होगा और यहां के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें
Weather Forecast News Today Live Updates : दिल्ली-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक लौट सकता है मानसूनहरियाणा में इस मानसून सीजन में सामान्य से लगभग 30 प्रतिशत तक अधिक बारिश हो चुकी है। यदि इस पूरे वर्ष को देखा जाए तो अगस्त माह को छोड़कर बाकी सभी महीनों में राज्य में अच्छी बारिश हुई है। इस बार मानसून जल्दी आने के कारण माना जा रहा था कि मानसून जल्दी ही जाएगा परन्तु अब तक के आसार देखते हुए विभाग के अधिकारी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मानसून के लौटने की संभावना बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें