विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि हरियाणा राज्य के कैथल, गोहाना, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, औरंगाबाद और होदल सहित कई अन्य स्थानों पर अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने रहने से हरियाणा तथा आसपास के अन्य कई क्षेत्रों में भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। हांलाकि इस मानसून सिस्टम के सक्रिय होने के कारण उड़ीसा, पश्चिमी बंगाल के गंगा तटीय इलाकों व गुजरात में कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावनाएं बन रही हैं।
यह भी पढ़ें
Weather Forecast News Today Live Updates : दिल्ली-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद तथा आंसद में तूफान के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। राज्य में मौसम के लगातार परिवर्तनशील बने रहने के कारण कभी धूप खिली रहेगी और कभी बारिश हो सकती है। आमतौर पर मौसम सामान्य ही बना रहेगा। यह भी पढ़ें