मौसम विभाग के अधिकारियों ने दक्षिण भारत की ओर से आ रहे गुलाब चक्रवात के प्रभाव के चलते हरियाणा तथा निकटवर्ती अन्य राज्यों पर भी मौसम बदलने का अनुमान जताया है। उल्लेखनीय है कि गुलाब चक्रवात आंघ्र प्रदेश से लगते समुद्र तट पर आकर भारतीय सीमा में टकराया है। इसके प्रभाव से एक कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है जिसके चलते बारिश मे बढ़ोतरी हो सकती है। यह चक्रवात आगे पश्चिम उत्तर दिशा में बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटों में काफी आगे पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें
Weather Forecast News Today Live Updates : कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
विभाग के अधिकारियों के अनुासर इस बार मानसून 29 सितंबर तक वापिस लौट सकता है। ऐसे में हरियाणा तथा अन्य पड़ौसी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज हरियाणा में मौसम साफ रहेगा परन्तु अगले 24 से 48 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यह भी पढ़ें