scriptHaryana Weather News Updates Forecast Today : हरियाणा में आज बढ़ेगी उमस और गर्मी, जल्द विदा होगा मानसून | Haryana weather news updates forecast today 2-10-2021 | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Weather News Updates Forecast Today : हरियाणा में आज बढ़ेगी उमस और गर्मी, जल्द विदा होगा मानसून

Haryana Weather News Updates Forecast Today 2-10-2021: हरियाणा में जल्दी ही एक एंटीसाइक्लोनिक सिस्टम बन सकता है। नए सिस्टम के एक्टिवेट होने के कारण बारिश बंद होने की संभावनाएं हैं परन्तु कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी, नूह सहित आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

Oct 02, 2021 / 10:15 am

सुनील शर्मा

weather_haryana_rainy_cloud.jpg
Haryana Weather News Updates Forecast Today 2-10-2021: नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि जल्दी ही हरियाणा राज्य में एंटीसाइक्लोनिक सिस्टम बन सकता है। वर्तमान में अरब सागर से आ रही हवाओं के चलते राज्य में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे राज्य में बारिश का दौर खत्म हो सकता है और उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार छह अक्टूबर के बाद राज्य से मानसून विदा ले सकता है। हालांकि इस वर्ष पिछले कई वर्षों की तुलना में काफी अधिक वर्षा हो चुकी है।
नए सिस्टम के एक्टिवेट होने के कारण बारिश बंद होने की संभावनाएं हैं परन्तु कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी, नूह सहित आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Weather Forecast News Today Live Updates : ताकतवर हो रहा है तूफान शाहीन, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा में मौसम में गर्मी और उमस बढ़ेगी और तापमान भी सामान्य या सामान्य से अधिक रह सकता है। रेवाड़ी, बावल, होदल सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे उमस और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

Haryana Weather News Updates Forecast Today : हरियाणा में आज सामान्य रहेगा मौसम, कहीं-कहीं हो सकती है बूंदाबांदी

आज तापमान चंडीगढ़ में 27 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 27.4 डिग्री सेल्सियस, डामला में 24.7 डिग्री सेल्सियस, एनडीआरआई में 25.3 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 26.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 28.3 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 29.1 डिग्री सेल्सियस तथा हिसार में 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
यह भी पढ़ें

Bihar Weather Forecast Today: बिहार के इन इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

सितंबर 2021 के दूसरे पखवाड़े के दौरान पंजाब और हरियाणा में काफी तेज वर्षा हुई है। दोनों कृषि प्रधान राज्यों में बेमौसम बारिश ने धान की खड़ी फसल को प्रभावित किया है। अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान भी वर्षा के कारण सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। दोनों राज्यों पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 29.9.2021 और 30.9.2021 को फिर से तेज बारिश हुई। बेमौसम पानी गिरने के कारण धान के पूरी तरह से पकने में देरी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 के दौरान पंजाब और हरियाणा में सामान्य से क्रमशः 77 फीसदी और 139 फीसदी अधिक वर्षा हुई है।

Hindi News / National News / Haryana Weather News Updates Forecast Today : हरियाणा में आज बढ़ेगी उमस और गर्मी, जल्द विदा होगा मानसून

ट्रेंडिंग वीडियो