मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा में कई स्थानों पर तेज हवा और तूफान के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। विभाग द्वारा दी गई सूचना में कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना सहित कई जगहों के बारे में चेतावनी दी गई है। विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके चलते उड़ीसा और पश्चिमी बंगाल से लेकर हरियाणा तक मानसून का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। इन सभी क्षेत्रों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें
Haryana Weather News Updates Forecast Today : मौसम विभाग ने दी 18 से 21 सितंबर तक बारिश की चेतावनी
माना जा रहा है कि हरियाणा राज्य में अगले दो से तीन दिन तक मौसम यथावत ही रहेगा और लगातार बूंदाबांदी या हल्की बारिश पूरे राज्य में होती रहेगी। कहीं-कहीं पर यह ज्यादा भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मानसून के दौरान हुई वर्षा ने राज्य में पिछले लगभग दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विभाग के अनुसार 2011 के बाद पहली बार इतनी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें