भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि हरियाणा राज्य में 18 से 21 सितंबर के बीच फिर से वर्षा की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव वाला सिस्टम एक्टिवेट हुआ है, इसके अलावा अरब सागर से भी नमी वाली हवाएं चलने की संभावनाएं बन रही हैं जिसके चलते हरियाणा राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। राज्य में 18 से 21 सितंबर के बीच तेज तूफान व हवाओं के साथ भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें
Bihar Weather Forecast Today: पटना और दरभंगा समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में आज मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार बने हुए हैं जो अगले दो से तीन दिन तक लगातार बने रहेंगे। वर्षा के चलते तापमान में भी ठंडक आएगी और गर्मी का प्रकोप कम होगा। यह भी पढ़ें