राष्ट्रीय

Haryana Election: ‘बड़ों के आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं’ Vinesh Phogat ने लोगों से कुछ इस अंदाज में की अपील

Vinesh Phogat: Haryana की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि ये ही लोग जिताएंगे, ये ही लोग जिताते आए है।

चण्डीगढ़ हरियाणाSep 10, 2024 / 04:44 pm

Ashib Khan

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि ये ही लोग जिताएंगे, ये ही लोग जिताते आए है। कुश्ती में परमात्मा और बड़ों के बिना ना हम कुछ कर पाए थे, आज भी हम इनके बिना कुछ नहीं है। इनके आशीर्वाद से ही हम आगे बढ़ेंगे। मुझे विश्वास है कि वे हमेशा की तरह सही का साथ देंगे। 

महिलाओं के लेकर कही ये बात

विनेश फोगाट ने महिलाओं को लेकर कहा कि जो उम्मीद की किरण से वो मुझे देख रही है, मैं इतना विश्वास दिलाना चाहती हूं कि किसी भी क्षेत्र में मेरे लिए आपके लिए पहले रहेगा। मेरी बहनें मेरे से आगे जाएं मेरे से भी ऊंचा नाम करें और मैं गर्व से कह सकूं कि इस क्षेत्र में मेरी शादी हुई थी यहां की माताएं अपनी बेटियों में फर्क नहीं करती है और उनको आगे बढ़ाती है।

महावीर फोगाट के बयान को लेकर कही यह बात

महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) को विनेश फोगाट के राजनीति में आने का फैसला पंसद नहीं आया था। उन्होंने कहा था कि वे 2028 ओलंपिक के बाद भी यही फैसला ले सकती थीं। अब इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थति आ जाती है कि नहीं चाहते हुए भी कुछ काम करना पड़ता है। मेरी मजबूरी और पीड़ा है, मेरे अपने लोग इस पीड़ा को समझते है जो भी फैसला लिया है ये मैंने बड़ों के आशीर्वाद से लिया है। ये कोई मेरा फैसला नहीं था, बड़ों ने आशीर्वाद दिया है।
यह भी पढ़ें

अमेरिका में Rahul Gandhi के सिखों को लेकर दिए बयान पर मचा बवाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश

Hindi News / National News / Haryana Election: ‘बड़ों के आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं’ Vinesh Phogat ने लोगों से कुछ इस अंदाज में की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.