महिलाओं के लेकर कही ये बात
विनेश फोगाट ने महिलाओं को लेकर कहा कि जो उम्मीद की किरण से वो मुझे देख रही है, मैं इतना विश्वास दिलाना चाहती हूं कि किसी भी क्षेत्र में मेरे लिए आपके लिए पहले रहेगा। मेरी बहनें मेरे से आगे जाएं मेरे से भी ऊंचा नाम करें और मैं गर्व से कह सकूं कि इस क्षेत्र में मेरी शादी हुई थी यहां की माताएं अपनी बेटियों में फर्क नहीं करती है और उनको आगे बढ़ाती है।
महावीर फोगाट के बयान को लेकर कही यह बात
महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) को विनेश फोगाट के राजनीति में आने का फैसला पंसद नहीं आया था। उन्होंने कहा था कि वे 2028 ओलंपिक के बाद भी यही फैसला ले सकती थीं। अब इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थति आ जाती है कि नहीं चाहते हुए भी कुछ काम करना पड़ता है। मेरी मजबूरी और पीड़ा है, मेरे अपने लोग इस पीड़ा को समझते है जो भी फैसला लिया है ये मैंने बड़ों के आशीर्वाद से लिया है। ये कोई मेरा फैसला नहीं था, बड़ों ने आशीर्वाद दिया है।