कौन बनेगा मुख्यमंत्री
भूपेंद्र हुड्डा के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि वह रविवार शाम को रोहतक स्थित अपने आवास से दिल्ली पहुंच गए है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस सवाल पर उन्होंने दोहराया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया होती है। जिसके अनुसार पार्टी विधायकों की राय लेकर आलाकमान निर्णय लेगाा। यह भी पढ़ें
Public Holidays: लगातार 5 दिन की छुट्टी, 10 से 14 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-बैंक और ऑफिस, जानिए क्यों
कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला भी CM पद के दावेदार
हुड्डा से पूछ गया कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए एक तय प्रक्रिया होती है। पार्टी आलाकमान का फैसला करेगा और वहीं सर्व मान्य होगा। यह भी पढ़ें