चुनाव लड़ने पर यह बोलीं विनेश
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) के टिकट दिए जाने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि मैं इस विषय पर कुछ नहीं बोलूंगी। मैं यहां पर राजनीति की बात नहीं करूंगी। मैं अपने परिवार के पास आई हूं। उन्होनें कहा कि मुझे राजनीति का पता नहीं है और मुझे इसकी इतनी नॉलेज भी नहीं है। मैं कभी इतना डीप भी नहीं गई हूं। अगर खेलों के बारे में पूछेंगे तो मैं बता सकती हूं, लेकिन हर जगह पर किसान हैं। अगर वो नाराज हैं तो उसका असर भी खिलाड़ियों पर होता है।
1 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टबूर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है।