राष्ट्रीय

Haryana Election Results: ‘हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी BJP’, नतीजों से पहले बोले नायब सैनी

Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इसी के साथ 90 विधानसभा सीटों पर किसकी भाग्य का सिक्का चमकने वाला है।

चण्डीगढ़ हरियाणाOct 08, 2024 / 08:17 am

Shaitan Prajapat

Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इसी के साथ 90 विधानसभा सीटों पर किसकी भाग्य का सिक्का चमकने वाला है, इसकी भी तस्वीर साफ हो जाएगी। चुनाव परिणाम से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर उनकी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह और उनका कहना है कि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने वाला है।

चुनाव परिणाम से पहले सीएम सैनी का बड़ा दावा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले दावा किया है कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, हमने सेवा की है। जनता ने इसे देखा है, इसी आधार पर जनता ने हमें वोट किया है।
यह भी पढ़ें

Dussehra 2024: यहां होगा दुनिया के सबसे ऊंचे 211 फीट के रावण के पुतले का दहन, 30 लाख की लागत से हुआ तैयार, बनाने में लगे 4 महीने


‘हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी बीजेपी’

चुनाव नतीजों से पहले हरियाणा के CM नायब सैनी ने दावा किया है कि हरियाणा में तीसर बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में बीजेपी का बहुमत नहीं मिलता है कि तो उनकी खुद की जिम्मेदरी होगी।
यह भी पढ़ें

Liquor Policy: अब सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी शराब की बोतल, इस राज्य ने बदली आबकारी नीति


Hindi News / National News / Haryana Election Results: ‘हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी BJP’, नतीजों से पहले बोले नायब सैनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.